स्मार्टफोन खरीदते वक्त इन स्पेसिफिकेशन्स पर दें ध्यान

फोन में प्रोसेसर सबसे अहम होता है. इस पर पूरा ध्यान दें.

डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें.

फोन के रेजोल्यूशन पर भी ध्यान देना चाहिए.

6-इंच की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के लिए Full HD रेजोल्यूशन बेहतर होता है.

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन ही खरीदें.

एंड्राइड Google का है, जिसका लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 11 है.

LED और एमोलोड में से एमोलेड बेहतर चुनाव है.

बजट स्मार्टफोन के लिए 4GB से लेकर 6GB RAM बेहतर माना जाता है.

हमेशा फास्ट चार्जर वाले स्मार्टफोन का चुनाव करें.