यूट्यूबर अरमान मलिक के घर पहले चोरी हुई थी अब उनकी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के संग लूटमारी हुई है पायल और कृतिका अपनी गाड़ी से निकलते हैं तो वहीं गुंडे आ जाते हैं गुंडे गन प्वाइंट पर रखकर पायल और कृतिका से सारी चीजें छीनते हैं गुंडे पायल और कृतिका से उनकी गाड़ी की चाबी मांगते हैं पायल और कृतिका अपने पास मौजूद सभी सामान गुंडे को दे देते हैं इस दौरान पायल और कृतिका काफी डरे और घबराए हुए नजर आते हैं अगर आप भी पायल और कृतिका के संग हुई इस लूटमारी के बारे में जानकर परेशान हैं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ ये सिर्फ एक प्रैंक वीडियो था जी हां अरमान मलिक ने खूब बताया कि ये प्रैंक वीडियो है पायल, कृतिका और अरमान ने इस वीडियो को एक मैसेज देने के लिए बनाया वीडियो के जरिए उन लोगों ने समझाने की कोशिश की कि अगर बाहर जाएं तो बहुत सावधानी बरतें आस-पास देखकर गाड़ी से बाहर उतरें और बेहद सतर्क रहें