अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक और कृतिका मलिक घर छोड़कर जाती नजर आईं पायल मलिक और कृतिका मलिक अपने पति अरमान मलिक से खफा नजर आ रही हैं पायल और कृतिका अपने टीम को इंफॉर्म कर देती हैं और बेटे को बिना बताए घर से जाने का प्लान बनाती हैं पायल और कृतिका अपने टीम को सिखाती हैं कि अरमान के आने पर क्या करना है अरमान अपनी गाड़ी से पायल और कृतिका जहां खड़ी होती वहां पहुंचते हैं अरमान, कृतिका और पायल तीनों में सड़क पर खूब बहस होती है गाड़ी में भी पायल और कृतिका अपने पति अरमान पर गुस्सा होती हुई नजर आती हैं पायल और कृतिका को अरमान घर वापस लेकर आते हैं घर आकर भी सबमें सिर्फ बहस होती रहती है दरअसल कृतिका और पायल घर छोड़कर नहीं गईं बल्कि ये उन्होंने अरमान पर प्रैंक किया था