दिन में एक या दो बार जरूर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते होंगे. अगर आपने ऐप पर ये गलती की हुई है तो फौरन इसे ठीक कर लें.



कई लोग मोबाइल नंबर को ही अपनी यूपीआई आईडी बना लेते हैं. उदाहरण के लिए 123456789@paytm



ऐसे में जब आप किसी को पेमेंट करते हैं तो उस व्यक्ति के पास आपकी यूपीआई आईडी यानि आपका मोबाइल नंबर चले जाता है.



रिसीवर आपके मोबाइल नंबर का गलत तरीके से फायदा उठा सकता है और आपको किसी भी तरह से टारगेट कर सकता है.



यदि रिसीवर मोबाइल नंबर को किसी के साथ शेयर करता है तो वह व्यक्ति आपको फिशिंग लिंक, फ्रॉड कॉल आदि किसी भी तरीके से जाल में फंसा सकता है.



इसलिए अपनी यूपीआई आईडी को मोबाइल नंबर के बजाय कुछ यूनिक बनाएं जिससे आपकी पर्सनल डिटेल यूपीआई आईडी के जरिए डिस्क्लोज न हो जैसे-678634@paytm.



पेटीएम ने हाल ही में यूपीआई लाइट नाम का फीचर ऐप पर जोड़ा है जिसके जरिए आप 200 रुपये से कम की पेमेंट बिना यूपीआई पिन डाले कर सकते हैं.



यूपीआई लाइट के जरिए की गईए पेमेंट बैंक पासबुक में रिफ्लेक्ट नहीं होती है.