वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगभग अपने पूरे क्रिकेट सिस्टम को ही बदल दिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया डायरेक्टर बनाया गया है
लेकिन मोहम्मद हफ़ीज़ भी कुछ ही दिनों में अपने पद से परेशान हो गए हैं
उन्होंने अब इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर वाला दर्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाया है
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट के इस नए सिस्टम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान का एक नया स्क्वॉड हाल ही में ऐलान किया था
उसके कुछ ही दिनों के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है
उनके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर भी पिछले कई महीनों से अटकलें चल रही है
इन दोनों मसलों पर हफ़ीज़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करके जानकारी दी है
हफीज ने बताया कि, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद प्लेयर्स तो उपलब्ध थे ही लेकिन जिनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था, उन्हें मैंने खुद कॉल की थी उन्हीं में इमाद भी थे
गौरतलब है कि इमाद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर हुआ था लेकिन इमाद ने इस पर साइन नहीं किया था
वहीं हफीज ने मोहम्मद आमिर को भी संन्यास वापस लेने का कहा लेकिन मोहम्मद आमिर ने दोबारा क्रिकेट खेलने से साफ मना कर दिया