मोती की मांग देश विदेश के सभी बाजारों में है माना जाता है कि मोती समुद्र से प्राप्त होता है लेकिन, अब आप भी घर में नेचुरल मोती की खेती कर सकते है इसमें पानी में महीनों तक सीप को पाला जाता है सीप एक जीवित प्राणी होता है जिसके अंदर से मोती प्राप्त होते है सीप से मोती तैयार होने में डेढ़ साल तक का समय लगता है इसकी खेती से आप कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं मोती की कीमत उसकी गुणवत्ता और आकार के आधार पर तय होती है घर की खेती से प्राप्त मोती लगभग 200 से 2000 रुपये के बीच के बिकते हैं हालांकि,अच्छे और बड़े मोती की कीमत लाखों में भी जाती है