ज्योतिष शास्त्र में पीपल का पत्ता कई टोटको में इस्तेमाल किया जाता है.



पीपल के पत्ते का अपना अलग महत्त्व है इससे कई प्रकार की समस्या भी ठीक होती हैं.



आप इससे धन लाभ के उपाय कर सकते हैं जिससे आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी.



अगर आप धन की कमी और आर्थिक संकट से जूझ रहें है तो



आप पीपल के पत्ते का ये आसान सा उपाय कर सकते हैं.



आप एक पीपल के पत्ते को अपने पर्स में रख दें इससे आपको धन लाभ होगा.



पीपल का पत्ता बेहद शुभ माना जाता है, जिससे आपको आर्थिक संकट से छुटकारा मिल जाएगा.



सबसे पहले आप साफ़ पत्ता लें उसमे गंगा जल छिड़क कर केसर से श्री लिखें.



फिर आपने पर्स में रख लें ये पत्ता कभी भी किसी को ना दिखाए.