128 साल तक डिस्प्ले पर रही चोर की ममी, अब होगा अंतिम संस्कार अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की बताई जा रही है ये घटना मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ममी एक चोर की है जो कि 128 साल पुरानी है जब इस शख्स की मौत हुई तब इसके अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं मिला जिसके बाद इस चोर के शव को ममीफाइ कर दिया गया चोर के शव को एक्सपेरिमेट के लिए डिस्पले किया गया अब 128 साल बाद इस शव को दफनाया जाएगा यहां के लोग इस शख्स को स्टोनमैन विली के नाम से जानते हैं रॉयटर्स के मुताबिक, यह शख्स एक मामूली चोर था जिसे छोटे अपराध के लिए किया गया था गिरफ्तार