देश भर में कई नदियां बहती हैं, जिसमें करोड़ों हिंदुओं की है आस्था



मान्याताओं के अनुसार कुछ नदियों में नहाने से धुल जाते हैं पाप



लेकिन इन सब के बीच एक ऐसी नदी है जिसे छूने से भी डरते हैं लोग



कर्मनाशा नदी को नहीं छूते हैं लोग



उत्तर प्रदेश और बिहार में बहती है यह नदी



उत्तर प्रदेश के चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी से बहती है कर्मनाशा



जिसके बाद बक्सर में गंगा में मिल जाती है यह नदी



लोगों के अनुसार शुभ काम में जाने वालों के लिए श्रापित है यह नदी



कथाओं के अनुसार इस नदी के पानी को छूने से बना बनाया काम जाता है बिगड़