देश के महानगरो मे अच्छी सैलरी मिलने के कारण लोगो का रूख ज्यादा उधर ही होता है

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू इन शहरो में सैलरी पैकेज बहुत अच्छा होता है

हालांकि सर्वे में इन तीनों शहरो में किसी का नाम भी पहले नंबर पर नहीं है

औसत वेतन सर्वेक्षण के मुताबिक महाराष्ट्र का सोलापुर शहर लिस्ट में नंबर-1पर हैं

सोलापुर में सलाना एवरेज सैलरी 28.1 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक है

लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुंबई है जहां 21.2 लाख प्रति वर्ष लोग कमाते है

वहीं तीसरे नंबर में बैगलुरू जंहा 21लाख का एवरेज सैलरी पैकेज मिलता है

टॉप 5 के अन्य शहरों में दिल्ली और भुवनेश्वर भी शामिल है

सर्वे में यह भी पाया गया कि पुरूष 19.5 लाख और महिलाएं 15.1 लाख प्रति वर्ष कमाती है

रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा अनुभव वाले कर्मचारी अधिक कमाते है