नींद हमारे लिए बेहद जरूरी होता है दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जो रात में सोता नहीं होगा इंसान की दिनचर्या में दिन में काम और रात में आराम करना होता है क्या आप जानते हैं, भारत के इस गांव में 12 साल से लोग जाग रहे हैं ये गांव मध्य प्रदेश के खरगोन में स्थित है इस गांव का नाम माकड़खेड़ा है दरअसल, इस गांव में चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ गई थीं इसके बाद गांव के मर्दों ने फैसला किया कि वह रात को पहरा देंगे इस गांव के हर घर से एक आदमी हर रोज रात को पहरा देता है हर घर से एक आदमी रात के 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पहरा देता है