72 घंटे में 7200 करोड़ की प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग



डीएलएफ के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ के प्री-लॉन्च फेज में 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे गए



डीएलएफ ने नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ पेश की है



ये गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है



पहले ही चरण के 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं



मार्च में डीएलएफ ने तीन दिन में 8,000 करोड़ रुपये में 1,137 लक्जरी फ्लैट बेचे थे



इस परियोजना में 7 टावर में 1,113 लक्जरी आवास शामिल होंगे



इनमें चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं



देश में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है