नाम ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर



उसके गुण-दोषों का अंदाजा लगाया जा सकता है.



आइए जानते हैं कि किन अक्षर के नाम वालों की



लव मैरिज की प्रबल संभावनाएं होती है.



अंक ज्योतिष के अनुसार, A नामाक्षर के जातकों को जल्दी प्यार हो जाता है.



न्यूमरोलॉजी के मुताबिक, M नामाक्षर के लोगों को



बहुत ही प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है.



R अक्षर से नाम के लोग सुंदर और समझदार पार्टनर की तलाश में होते हैं.



इन जातकों की लव मैरिज की संभावना होती है.



S नामाक्षर के जातकों का प्रेम विवाह होने का प्रबल योग होता है.