पीरियड्स अपने साथ कई सारी दिक्कतें लेकर आता है

पेट दर्द, कमर दर्द और मूड स्विंग जैसी परेशानियां

कई बार ये ऐसे समय पर आ जाते हैं

जब कोई खास अवसर या फंक्शन होता है

इस स्थिति में महिलाएं पीरियड डिले की दवाएं खाते है

ऐसे में महिलाएं इन्हें रोकने के लिए पिल्स का सहारा लेती हैं?

ये पिल्स शरीर के नैसर्गिक हार्मोनल चक्र को बाधित करती हैं

ये हार्मोन नियमित रूप से बनते और खत्म होते रहते हैं

इसी से महिलाओं में मासिक चक्र नियंत्रित रहता है

इन पिल्स को ज्यादा समय तक लेने से फर्टिलिटी पर असर पड़ता है