बिल्ली को ढूंढने वाले को 1 लाख का इनाम देगा ये कपल नोएडा का एक कपल इस वक्त खूब चर्चाओं में हैं इस कपल ने अपनी बिल्ली के पोस्टर जगह-जगह पर लगाए हैं पोस्टर लगाने का कारण यह है कि उनकी पालतु बिल्ली खो गई है कपल का कहना है कि इनकी बिल्ली 16 दिनों से गायब है बताया जा रहा है कि बिल्ली की ब्रीड पर्शियन है कपल के अनुसार, बिल्ली का नाम चीकू है, जिसका रंग जिंजर और गर्दन पर सफेद रंग के बाल है कपल ने घोषणा की है कि बिल्ली को ढूंढने वाले को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा दोनों पति-पत्नी नोएडा सेक्टर-61 के हारमोनी अपार्टमेंट में रहते हैं बिल्ली के न मिलने पर कपल ने नोएडा सेक्टर-58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है