अंक ज्योतिष में अ नाम के लोगों को साहसी, मेहनती और धैर्यवान बताया है

अंक ज्योतिष में अ नाम के लोगों को साहसी, मेहनती और धैर्यवान बताया है

ये मेंटली स्ट्रांग और हर परिस्थिति का हल निकालने में माहिर होते हैं

ये लोग ना तो आसानी से हार मानते हैं और ना ही अपनी आपा खोते हैं

इनमें पैदाईश से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है. अपने नियम भी खुद ही बनाते हैं

इसमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है, इसलिए अच्छा नेतृत्व कर लेते हैं

ये अपनी बातों से लोगों को आसानी से प्रभावित कर देते हैं

अ या A नाम वाले लोगों को अपने नियम-शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद होता है

ये लोग व्यापारी, उद्यमी, टीचर, रिसर्चर या राजनीति में भी सफलता पाते हैं

ये मन में कुछ ठान लें तो उसे हासिल करके ही दम लेते हैं

हालांकि ये लोग हर चीज में खुद आगे से पहले नहीं करते. परिस्थितियों में खुद को ढाल लेते हैं

हालांकि ये लोग हर चीज में खुद आगे से पहले नहीं करते. परिस्थितियों में खुद को ढाल लेते हैं