'वो सिल्‍वर कलर के थे', सात फुट लंबे एलियंस ने किया पेरु में हमला? जानें सच



पेरू के एक गांव में हाल ही में लोगों ने एलियंस के हमले का किया था दावा



ग्रामीणों के मुताबिक, लगभग सात फुट लंबे एलियंस ने उन पर किया हमला



लोगों ने इन एलियंस को पेलाकारस बताया जिसका मतलब होता है 'चेहरा खाने वाला'



रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों ने कहा कि हमलावर बड़े सिर वाले चांदी के कलर के थे



स्थानीय लोगों का दावा- ये एलियंस उड़ने में सक्षम थे और सात फुट लंबे भी थे



रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने गहरे रंग के हुड भी पहने हुए थे



हालांकि अधिकारियों ने कहा- सोने से जुड़े माफिया डर पैदा करने की कर रहे कोशिश



इनका मकसद लोगों को उनके घरों में बंद रखना और अवैध सोने वाली जगह से दूर रखना है



हालांकि ग्रामीण ये बात मानने को तैयार नहीं हैं कि वो एलियंस नहीं थे