कुत्ते-बिल्ली के लिए भी ब्लड बैंक की सुविधा दुनियाभर में मौजूद है

कुत्ते बिल्ली में भी इंसान की तरह ब्लड ग्रुप होते हैं

कुत्तों में तकरीबन 12 प्रकार के ब्लड ग्रुप होते हैं

बिल्लियों में ब्लड ग्रुप के प्रकार की संख्या तीन होती है

अमेरिका के अधिकतर शहरों पशु ब्लड बैंक है

लोग यहां कुत्ते-बिल्ली के खून का रक्तपात कराते हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन और अमेरिका में पशु रक्तदान सबसे ज्यादा होता है

भारत में भी जानवरों के लिए एक ब्लड बैंक है

इस ब्लड बैंक का नाम ‘तनुवास पशु ब्लड बैंक’ है

ये ब्लड बैंक तमिलनाडु पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन है