पालतू कुत्ते को विदेश ले जाने के लिए क्या है नियम?



कुत्ता, बिल्ली... किसी भी पालतू जानवर को विदेश ले जाने के होते हैं खास नियम



इंसानों की तरह पालतू कुत्ते के लिए भी जरूरी है पासपोर्ट



विदेश ले जाने के लिए कुत्तों को चाहिए होता है PET पासपोर्ट



सबसे जरुरी है माइक्रोचिप जो कुत्ते के पट्टे या स्किन के अंदर लगा होता है



रेबीज का इंजेक्शन और उसकी एंटीबॉडी की रिपोर्ट भी होती है जरुरी



पालतू कुत्ते को होने वाली दूसरी बीमारियों की रिपोर्ट मालिक के पास होनी चाहिए



लाइसेंस प्राप्त पशु चिकित्सक ही जारी करते हैं PET पासपोर्ट



पशु चिकित्सक कुत्ते की जांच करते हैं तब जाकर मिलता है विदेश जाने का ग्रीन सिग्नल



विदेश ले जाने के लिए NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) भी है जरूरी



अगर पालतू कुत्ते के साथ अमेरिका की यात्रा पर हैं तो IHS सर्टिफिकेट है जरूरी