दुनियाभर गाड़ियों के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल होता है पेट्रोल के रेट दुनिया के हर देश में अलग-अलग है अमेरिका में भी भारत की तरह पेट्रोल के रेट में बदलाव होता रहता है अमेरिका में आज के पेट्रोल का रेट 1.002 डॉलर प्रति लीटर है यानी अमेरिका में पेट्रोल 83.51 रुपये प्रति लीटर है अमेरिका में पेट्रोल को गैलन पैमाने के आधार मापा जाया जाता है इस हिसाब से अमेरिका में पेट्रोल 3.655 डॉलर प्रति गैलन है भारत में एक गैलन पेट्रोल की कीमत 304.61 रुपये है इस तरह अमेरिका में पेट्रोल भारत से सस्ता है