भारत में पिछले कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बदले हैं



देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है



दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल बेहद सस्ते कीमत में बिक रहा है



कुछ देशों में तो पानी की कीमत से भी कम दाम में पेट्रोल बिक रहा है



वहीं एक देश में 1 रुपये से भी कम में पेट्रोल खरीदा जा सकता है



तेल का बड़ा भंडार रखने वाला ये देश ईरान है जहां पेट्रोल की कीमत 0.87 रुपये है



वहीं वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 1.3 रुपये प्रति लीटर है



इसके अलावा लिबिया में पेट्रोल की कीमत 2.5 रुपये प्रति लीटर है



इन देशों में कच्चे तेल का भंडार होने के कारण ईंधन की कीमत बेहद कम है



हांगकांग में पेट्रोल की कीमत 218 रुपये प्रति लीटर दुनिया में सबसे महंगा है