पेट्रोल सूंघने से पेट्रोल में मौजूद कार्बन, मोनोऑक्साइड फेफड़े में चला जाता है. यह नर्वस सिस्टम को कमजोर कर देता है. अगर यह गैस ज्यादा मात्रा में शरीर में चला जाए तो यह पूरे नर्वस सिस्टम को फेल कर सकती है. जिससे चलते सांस लेने की भी सुध नहीं रहती है. शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. जो उनकी मौत का कारण बनता है. पेट्रोल सूंघने से चक्कर आ सकता है. ऐसे करने से डिप्रेशन, भूख की कमी, मल में खून आने की समस्या हो सकती है. चिड़चिड़ापन, अंधापन, बेहोशी, सीने में जलन की भी समस्या हो सकती है.