EPFO की ओर से पीएफ खाताधारकों के लिए कई सुविधाएं दी जाती हैं



पीएफ निकासी से लेकर बैलेंस चेक करने तक की सुविधा दी गई है



इन कामों के लिए कुछ फॉर्म स​बमिट करने पड़ते हैं



पीएफ अकाउंट होल्डर्स को पांच तरह के पीएफ फॉर्म की आवश्यकता होती है



19 फॉर्म भरकर जॉब छोड़ने के बाद आप खाते से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं



फॉर्म 10C भरकर आप पेंशन का पूरा पैसा निकाल सकते हैं



फॉर्म 31 के तहत इंमजेंसी फंड निकाला जा सकता है



फॉर्म 13 भरकर ईपीएफ का बैलेंस ट्रांसफर होता है



अगर आपको इनमें से किसी भी फॉर्म की आवश्यता होती है तो आप वेबसाइट पर जा सकते हैं



यहां सभी फॉर्म उपलब्ध हैं, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है