फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए सही तरीके सा चार्ज करें. फोन को 100% चार्ज करना नुकसानदायक हो सकता है. मोबाइल की बैटरी लिथियम आयन की बनी होती है. लिथियम बैटरी 30-40% चार्ज के दौरान बेहतर काम करती है. हमेशा 100% चार्ज करने से फोन की बैटरी खराब हो सकती है. फोन की बैटरी को हमेशा 80 से 90% चार्ज रखें. फोन की बैटरी को 80-90% चार्ज करने से बैटरी ज्यादा चलेगी. फोन को रातभर चार्ज में लगा कर रखना गलत है. फोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर रखने से फोन गर्म हो जाता है. लिथियम आयन बैटरियां गर्म हो जाने से फोन को डैमेज कर सकती हैं. बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए, फोन को 90% तक चार्ज करना चाहिए.