टीआरपी मामा फेम परितोष शादी के बंधन में बंध चुके हैं
उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है
परितोष ने मीनाक्षी के साथ बीते 10 दिसंबर को शादी के सात फेरे लिए हैं
पारितोष त्रिपाठी की शादी का समारोह देहरादून में किया गया
दूल्हा बने परितोष शेरवानी और पगड़ी में काफी अच्छे लग रहे हैं
पारितोष की शादी की खुशी पंकज त्रिपाठी के चेहरे पर साफ नजर आ रही है
दुल्हन मीनाक्षी पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं
पंकज त्रिपाठी परितोष त्रिपाठी को आशीर्वाद देते हुए भी नजर आ रहे हैं
कई हस्तियों ने परितोष त्रिपाठी की शादी में शिरकत कर चार चांद लगा दिए हैं
पारितोष और मीनाक्षी की शादी किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में हुई है
अतरक्षिया रिजॉर्ट उत्तराखंड के बेस्ट रिजॉर्ट में से एक है