शराब बनाने और बेचने वाली कंपनी पिकाडिली एग्रो का शेयर कमाल साबित हुआ है



पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर पर शुक्रवार को लोअर सर्किट लगा था



यह शेयर 5 फीसदी गिरकर 267.90 रुपये पर बंद हुआ था



लेकिन पिछले कुछ सालों में शेयर ने शानदार तेजी दिखाई है



3 साल पहले इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 9 रुपये था



मतलब 3 सालों के हिसाब से भाव करीब 30 गुने की तेजी में है



अभी कंपनी का एमकैप 2,530 करोड़ रुपये है



पिछले एक महीने में इसने 135 फीसदी की तेजी दिखाई है



जबकि 6 महीने में भाव 465 फीसदी मजबूत बना हुआ है



शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है