फल खाना सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है

फल हमारे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है

सभी फलों के अपने फायदे और गुण होते हैं

इसी तरह फलों के पोषण का भी तरीका अलग होता है

कोई फल ठंडे वातावरण में तैयार होता है तो कोई गर्मी में

कोई फल कुछ हफ्तों में ही पककर तैयार हो जाता है

तो किसी फलों को पकने में लंबा समय लगता है

अनानास के पकने में 1.5 से 2 साल का समय लगता है

यानी इसके पकने में लगभग 18-24 महीने का समय चाहिए होता है

इसकी खेती विभिन्न उपजाऊ क्षेत्रों, मौसम और वातावरण के अनुसार होती है