अमूमन झील का रंग नीला होता है मगर इस झील का रंग गुलाबी है इस झील का नाम पिंक हिलियर लेक (Pink Hillier Lake) है इसे गुलाबी या पिंक झील भी कहा जाता है यह झील ऑस्ट्रेलिया में है इस झील का क्षेत्रफल कुल 600 मीटर है रात में यह नॉर्मल रंग की दिखाई देती है मगर दिन में इसका रंग बदलकर गुलाबी हो जाता है झील में पाए जाने वाले एल्गी और बैक्टीरिया की वजह से यह गुलाबी है यह झील इंसानों के लिए हानिकारक नहीं है