आपने समुद्री लुटेरों से जुड़ी हुई कहानियां सुनी होगी इन पर कई फिल्में और कार्टून भी बने हैं इन सब में समुद्री लुटेरों को एक अलग वेशभूषा में दिखाया जाता है इनकी एक आंख पर हमेशा पट्टी बंधी हुई दिखाई जाती है समुद्री लुटेरों के पट्टी बांधने के पीछे भी विज्ञान का खेल है समुद्री लुटेरों को महीनों तक समुद्र में जहाज पर यात्रा करनी होती है जहाज के डेक और जहाज के अंदर की रोशनी में फर्क होता है अंधेरे से उजाले में जाने में आंखों की रोशनी को अनुकूल होने में समय लगता है दुश्मन से लड़ने के लिए लुटेरों को अपनी आंखों को अंधेरे और प्रकाश के लिए तैयार रखना पड़ता है एक आंख पर पट्टी बांधने से वह हर स्थिति के लिए तैयार रह सकते हैं