पितृपक्ष 16 दिनों तक चलते हैं. 29 सितंबर से 14 अक्टूबर 2023 तक पितृपक्ष रहेगा.

पितरों को तृप्ति और ऋण मुक्ति दिलाने के लिए इस दौरान श्राद्ध किया जाता है.

माना जाता है कि, पितृपक्ष में पूर्वज किसी न किसी रूप में आकर भोजन ग्रहण करते हैं.

इसलिए पितृपक्ष में कुछ सावधानियां बरनी चाहिए, वरना पितृ नाराज हो सकते हैं.

शास्त्रों में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसका इस्तेमाल पितृपक्ष में वर्जित है.

पितृपक्ष में लहसुन, प्याज, मांसाहार, शराब, सिगरेट और तामसिक भोजन वर्जित होता है.

साथ ही इस समय ऐसी सब्जियां भी नहीं खानी चाहिए जो जमीन के अंदर पैदा होती है.

जैसे आलू, अरबी, मूली, लहसुन, प्याज, और कंद वाली सब्जियां पितृपक्ष में न खाएं.

इन सब्जियों से बना भोजन पितरों को नहीं चढ़ाया जाता और ना ब्राह्मण को खिलाया जाता है.

इसके साथ ही पितृपक्ष में सत्तू या किसी भी रूप में चने और मसूर का सेवन करना भी वर्जित होता है.