पितृ पक्ष में लाखों लोग अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं.



लेकिन वाराणसी में इस पिता ने किया अनोखा श्राद्ध.



वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर एक श्रद्धालु ने पिता के तौर पर 15 हजार अजन्मी बेटियों का श्राद्ध किया है



15 हजार अजन्मी बेटियों का श्राद्ध करने से कन्या भ्रूण हत्या ना करने का संदेश दिया.



इस श्राद्धालु ने भ्रूण हत्या को जड़ से खत्म करने का संदेश भी दिया.



ये पिछले 10 साल से अजन्मी कन्याओं का श्राद्ध कर रहे हैं.



10 साल में ये कुल 82 हजार अजन्मी कन्याओं का श्राद्ध कर्मकांड कर चुके हैं.



हर साल श्राद्ध के मौके पर ये वाराणसी आते हैं और बेटियों का पिंडदान करते हैं.



श्राद्ध करना बहुत ही पुण्य का काम होता है. इस पिता ने जिस काम की शुरुआत की है अतुलनीय है.