एक छोटे शहर जितना बड़ा धूमकेतु सूर्य की तरफ बढ़ रहा है.



बीते चार महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इसमें विस्फोट हुआ है.



विस्फोट के बाद शहर के आकार का धूमकेतु पैदा हुआ जो पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है



वैज्ञानिकों ने इस धूमकेतु का नाम 12पी/पोंस-ब्रूक्स दिया है.



विस्फोट के बाद इस धूमकेतु में जबरदस्त रोशनी पैदा हुई.



21 अप्रैल, 2024 को 12पी पृथ्वी के सबसे निकट से गुजरेगा.



अगर पृथ्वी का सोलर सिस्टम उसे पीछे की ओर नहीं धकेलता है तो वह पृथ्वी की तरफ आ सकता है.



21 अप्रैल को इसको बिना किसी डिवाइस की मदद के भी देखा जा सकेगा.



2095 में फिर से इसको पृथ्वी की कक्षा के आस-पास मंडराते देखा जा सकेगा