DDA ने फर्जी वेबसाइट से बचकर रहने की सलाह दी है

हाउसिंग स्कीम के तहत फर्जी वेबसाइट से बचना बहुत जरूरी है

लुभावने ऑफर में फंसने पर आपको लाखों का नुकसान हो सकता है

इस मामले में आप साइबर सेल से शिकायत कर सरकते हैं

जालसाज फर्जी URL का इस्तेमाल करते हैं

इस यूआरएल के माध्यम से लुभावने वादे करके आपको फंसाते हैं

फर्जीवाड़े से ये आपको घर खरीदने के लिए फसाते हैं

किसी फेक वेबसाइट से फ्लैट या घर बुक करवाने से आपको मुश्किलें हो सकती है

घर या कोई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें.