पीएम किसान योजना आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई है



इस स्कीम के तहत सालाना 6 हजार रुपये दिया जाता है



ये रकम तीन किस्त में 2—2 हजार रुपये करके दी जाती है



हर किस्त को 4 महीने के अंतराल पर जारी किया जाता है



इससे जुड़े कई और सवाल है, जिसे लोग जानना चाहते हैं



कई लोगों का सवाल रहता है कि क्या अगर पिता के नाम खेत है तो बेटे को किस्त मिलेगी



बता दें कि अगर किसी व्यक्ति के पास खेत है और वह खेती का काम करता है तो



प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिया जाता है



पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए जमीर होना जरूरी है



परिवार के एक ही सदस्य को इसका लाभ मिलता है