प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में मेगा बिहू कार्यक्रम में शामिल हुए



पीएम मोदी के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी रहे



पीएम ने हजारों लोक कलाकारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया



लोकसंगीत की गूंजती धुनों के बीच पीएम मोदी काफी खुश नजर आ रहे थे



पीएम मोदी ने कहा- बीहू को सिर्फ शाब्दिक अर्थ से नहीं समझा जा सकता



बीहू को समझने के लिए भावनाओं की, ऐहसास की आवश्यकता होती है- पीएम मोदी



पीएम मोदी के साममे 11,304 नर्तकों और ढोल वादकों ने 'बिहू' नृत्य और 'ढोल' बजाया



इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में लोकनृत्य का ये सबसे बड़ा आयोजन हुआ



बीहू 2023 नृत्य और ढोल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम