अमेरिका दौरे पर गए PM मोदी आज व्हाइट हाउस के स्टेट-डिनर में शामिल होंगे



अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्‍नी जिल बाइडेन मोदी के साथ डिनर करेंगे



व्हाइट हाउस के स्टेट-डिनर को आम-बोलचाल में राजकीय भोज कहा जा सकता है



PM मोदी से पहले अमेरिका ने ये सम्‍मान PM मनमोहन सिंह को दिया था



स्टेट-डिनर में PM मोदी को शाकाहारी व्‍यंजन परोसे जाएंगे



स्टेट-डिनर के मेन्यू में बाजरा केक, समर स्क्वाश, भरवां मशरूम आदि शामिल हैं



फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने 21 जून को मीडिया के लिए स्टेट डिनर का प्रिव्यू रखा था



स्टेट डिनर के प्रिव्यू में आज होने वाले डिनर की झलकियां दिखाई गईं



इसमें कई एक्जॉटिक डिशेज के साथ मिलेट्स से बने व्यंजन भी शामिल किए गए हैं



PM मोदी को नींबू-डिल दही सॉस, कुरकुरा बाजरा केक, समर स्क्वाश, मसालेदार बाजरा परोसा जाएगा



PM मोदी ग्रिल्ड मकई कर्नेल सलाद, कम्प्रेस्ड तरबूज, टैंगी एवोकाडो सॉस, भरवां पोर्टोबेलो मशरूम भी खा सकते हैं



PM मोदी को वहां मलाईदार केसर वाला रिसोट्टो, गुलाब और इलायची वाला स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक भी परोसा जाएगा