भारतीय PM मोदी जापान में G7 समिट में शामिल होने के बाद पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर हैं. उनके इस दौरे से इतिहास रच जाएगा, आइए जानते हैं कैसे...



पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के समीप प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित एक द्वीपीय देश है. मोदी किसी भारतीय पीएम के तौर पर पहली बार यहां की यात्रा कर रहे हैं.



पापुआ न्यू गिनी में सूर्यास्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता, लेकिन भारतीय PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.



न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी की सरकार अपनी परंपरा को तोड़ते हुए PM मोदी का वेलकम करेगी. खुद वहां के पीएम एयरपोर्ट पर मोदी की आगवानी करेंगे.



PM मोदी का पापुआ न्यू गिनी का दौरा बेहद अहम है. क्योंकि, चीन और अमेरिका जैसी ताकतें भी इस देश में अपने ठिकाने नहीं बना सकी हैं.



यह देश अपनी लोकेशन की वजह से हिंद प्रशांत महासागर की सुरक्षा के लिहाज से भी अहम है.



PM मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप और नए गवर्नर सर बॉब डाडे से बातचीत करेंगे.



PM मोदी वहां फोरम फॉर इंडिया पेसेफिक आईलैंड कॉ-ऑपरेशन समिट (FIPIC) में भी शामिल होंगे.