क्या आप जानते हैं पीएम मोदी कौन-सा फोन यूज करते हैं?



शायद ही आपको इस बारे में पता होगा



पीएम मोदी कौन-सा फोन चलाते हैं ये जानकारी एक तस्वीर से सामने आई है



दरअसल, पीएम मोदी UAE में आयोजित हो रहे वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP 28) में पहुंचे थे



इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की



पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है



इस तस्वीर से ही पीएम मोदी के मोबाइल फोन के बारे में पता लगा है



पीएम मोदी iPhone 14 Pro Max या 15 Pro Max यूज करते हैं



उनके पास वाइट टाइटेनियम कलर का आईफोन है



एप्पल के iPhone 15 Pro Max के वाइट टाइटेनियम कलर की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है