प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया



सिक्के के एक पहलू पर सिक्के के केंद्र में संत मीरा बाई की छवि है



संत मीरा बाई की 525वीं जयंती सिक्के की निचली परिधि पर दर्शाया गाया है



पीएम मोदी ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की



भगवान कृष्ण भक्त की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित 'मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लिया



प्रधानमंत्री 32 साल बाद भगवान कृष्ण की जन्मस्थली पहुंचे



पूजा-अर्चना के बाद वह 'मीराबाई जन्मोत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए



प्रधानमंत्री मोदी जन्मभूमि मंदिर से निकलकर ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचें



मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और शहर को 8 जोन 32 सेक्टर में बांटा गया



मथुरा के इस समारोह में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी नजर आए