प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्स्पो सेंटर का उद्घाटन करेंगे इसका नाम 'यशोभूमि' रखा जा रहा है

यशोभूमि का कुल प्रोजेक्ट एरिया 8.9 लाख वर्गमीटर का होगा और बिल्ट अप एरिया 1.8 लाख स्केवेयर मीटर होगा यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े MICE फैसलिटीज में से एक होगा

कन्वेंशन सेंटर के मेन हॉल में 6000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी सीटिंग सिस्टम दुनिया का सबसे इनोवेटिव सीटिंग सिस्टम होगा

कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर एरिया में बना है और इसमें 15 कन्वेंशन रूम होंगे इसमें एक मेन ऑडिटोरियम और ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम होंगे

यशोभूमि में भारतीय सभ्यता और कलाकृति से प्रेरणा लेकर टेराजो फ्लोर बनाए गए हैं इसमें तांबे के रंगोली के पैटर्न को यूज किया गया है

ग्रैंड बॉलरूम में यूनीक पेटल सीलिंग होगी जिसमें 2500 गेस्ट को होस्ट किया जा सकेगा इसमें एक्सटेंडेड ओपन एरिया में 500 लोग और बैठ सकते हैं

यशोभूमि के पास दुनिया का सबसे बड़ा एग्जीबिशन हॉल भी होगा ये हॉल 1.07 लाख वर्ग मीटर में से बड़ा हिस्सा होगा

मेन ऑडिटोरियम वुडन फ्लोर और अकॉस्टिक वॉल पैनल्स की खूबसूरत दीवारों से सजा होगा विजिटर्स के लिए ये हॉल वर्ल्ड क्लास एक्सपीरीएंस देने वाला होगा

इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और बड़े कन्वेंशन हॉल में से एक के तौर पर जाना जाएगा इसके बाहरी सज्जा में कई तरह की स्काईलाइट्स का भी यूज किया गया है

यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सपोर्ट लाइन से भी कनेक्टेड होगी ये द्वारका के सेक्टर 25 के मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ ही खुल जाएगी