धरती की सबसे सुनसान जगह का नाम पॉइंट निमो है

Hrvoje Lukatela ने इसे साल 1992 में खोजा था

यहां स्पेस में खराब हुई सैटेलाइट को गिराया जाता है

हजारों किलोमीटर दूर तक सैटेलाइट्स का मलबा है

पॉइंट निमो प्रशांत महासागर के बीचों-बीच है

यहां किसी भी देश का अधिकार नहीं है

इसके सबसे पास का द्वीप करीब 2,700KM दूर है

अगर 400 किलोमीटर ऊपर की ओर चलेंगे

तो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंच जायेंगे

इस तरह यहां से जमीन से ज्यादा पास अंतरिक्ष है