झारखंड राज्य बनने के बाद से बढ़ता ही चला गया सोरेन परिवार का राजनीतिक रसूख झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के शिकंजे में हैं इडी के छापे और गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है सालों से सोरेन परिवार का झारखंड की राजनीति में अपना एक दबदबा रहा है हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन सत्तर के दशक में उभरते हुए नेता के रूप में आगे आए थे, बाद में उन्होनें JMM पार्टी बनाई शिबू सोरेन के मुख्यमंत्री बनने से सोरेन परिवार की राजनीति में एंट्री हो गई शिबू सोरेन की चार संतानें हैं और चारों की राजनीति में पूरी सक्रियता रही है बड़े बेटे दुर्गा सोरेन और छोटे बेटे बसंत सोरेन विधायक बने तो वहीं दूसरे बैटे हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं शिबू सोरेन की बेटी अंजली सोरेन भी राजनीति में सक्रिय रहीं हैं इसके अलावा बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन भी दुमका की जामा विधानसभा सीट झामुमो से तीन बार विधायक रहीं हैं