इंडियन किचन के कई मसाले खाने का स्वाद बढ़ाते हैं और बीमारियां दूर करते हैं

इंडियन किचन के कई मसाले खाने का स्वाद बढ़ाते हैं और बीमारियां दूर करते हैं

खसखस भी इन्हीं मसालों में शामिल है, जिसके औषधीय गुण नेचुरल पेन किलर का काम करते हैं

खसखस भी इन्हीं मसालों में शामिल है, जिसके औषधीय गुण नेचुरल पेन किलर का काम करते हैं

ये सिर दर्द, अनिंद्रा, खांसी, अस्‍थमा के अलावा बोन डिजीज और ब्‍लड क्‍लॉटिंग की प्रॉबलम दूर करता है

फाइबर, प्‍लांट फैट, मैग्‍नीशियम, फॉस्‍फोरस, जिंक, थियामिन, आयरन की भरपूर मात्रा होती है

खसखस में मौजूद कॉपर बॉडी में टिशू कनेक्टिविटी और आयरन ट्रांसप्‍लांट में हेल्पफुल है

इसमें पाया जाने वाले पॉलिफेनॉल एंटीहृदय रोगों का खतरा दूर करता है

खसखस में मौजूद ओमेगा-3, ओमेगा-6, अमीनो एसिड, फैट और कार्ब भी हेल्दी रहते हैं

ये नेचुरल पेन किलर है. ये दर्द से राहत दिलाने, दिमाग शांत करने और अच्छी नींद लेने में मदद करता है

इसमें मॉर्फिन, कोडेइन जैसे पेन रिलीफ प्रॉपर्टीज हैं. ये त्वचा रोगों को दूर करने में भी मददगार है

ये खसखस महिलाओं में प्रजनन क्षमता में सुधार करके डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं

ये खसखस महिलाओं में प्रजनन क्षमता में सुधार करके डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं