कनाड़ा के कई इलाकों में हिंदू धर्म प्रमुख धर्म है कनाडा में हिंदू धर्म तीसरा सबसे बड़ा धर्म हैं कनाडा में ईसाई धर्म सबसे बड़ा होने के कारण उसे मानने वाले लोगो की जनसंख्या सबसे अधिक हैं कनाडा में स्कारबोरो के टोरंटो जिले में विशेष रूप से हिंदुओं की संख्या अधिक हैं 2023 में कनाडा की कुल जनसंख्या 38,929,902 हैं 2021 की जनगणना के अनुसार कनाडा में 828,195 हिंदू हैं जो 2001 की जनगणना में 297,200 से अधिक हैं 2021 की जनगणना के अनुसार कनाडा में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग 2.3% हैं यह देश की कुल आबादी का लगभग 1.5% हिस्सा हैं जनसंख्या की दृष्टि से कनाडा को 39वां स्थान प्राप्त हैं