सम्राट परमानंद को सम्राट पोरस के नाम से भी जाना जाता है इसका राज्य पंजाब झेलम से लेकर चेनाब नदी तक फैला था वर्तमान में यह इलाका पाकिस्तान का हिस्सा है पोरस ने झेलम की युद्ध में सिकंदर को कांटे की टक्कर दी थी सिकंदर विश्व जीतने निकला और वह पोरस तक पहुंच गया पोरस ने सिकंदर के सामने घुटने नहीं टेके बल्कि वीरता के साथ लड़ाई लड़ी युद्ध में पोरस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन सिकंदर के सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा हार के बाद पोरस को जब सिकंदर के सामने पेश किया गया तब सिकंदर ने पोरस से सवाल किया आपके साथ कैसा बर्ताव किया जाए तब पोरस ने सिकंदर को जवाब में कहा ठीक वैसा ही जैसा एक शासक दूसरे शासक के साथ करता है सिकंदर को पोरस का यह जवाब काफी पसंद आया उसके बाद सिकंदर ने पोरस का साथ हासिल करने के लिए दोस्ताना संबंध स्थापित कर लिया