आपका भी पीपीएफ, एनएससी और अन्य छोटी बचत योजना का खाता बंद हो सकता है



सरकार ने एक नया निर्देश जारी किया है



30 सितंबर 2023 तक ये काम नहीं किया जाता है तो अकाउंट फ्रीज हो जाएगा



अकाउंट फ्रीज होने के बाद आप निवेश नहीं कर पाएंगे



31 मार्च को जारी नोटिफिकेशन के तहत आपको ये काम करना अनिवार्य है



वित्त मंत्रालय ने कहा कि है आपको आधार और पैन नंबर सबमिट करना होगा



आधार और पैन नंबर स्माल सेविंग अकाउंट के तहत देना अनिवार्य है



अगर नहीं दिया गया तो अकाउंट तबतक फ्रीज रहेगा जबतक ये दस्तावेज नहीं दिए जाते



इस बीच में आप निवेश से लेकर खाते से निकासी तक के लिए प्रतिबंधित रहेंगे