शराब पीने के अलग-अलग तरीके होते हैं

अक्सर लोग गिलास टेढ़ा करके उसमें बीयर डालते हैं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ये तरीका गलत है

लोग ऐसा बीयर में बनने वाली झाग को रोकने के लिए करते हैं

बोतल में मौजूद CO2 की वजह से बीयर में झाग आता है

बिना झाग वाली बीयर पेट में जाने के बाद CO2 रिलीज करती है

इससे गैस या ब्लोटिंग की शिकायत होने लगती है

बीयर में बनने वाले झाग दुश्मन नहीं होते हैं

हालांकि कुछ एक्सपर्ट इसे सही भी कहते हैं

जब गिलास के निचले हिस्से में बीयर डाल रहे हों तो ये सही है