आदिपुरुष को खराब डायलॉग और खराब VFX की वजह से अभी तक ट्रोल किया जा रहा है आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर और वीकेंड पर शानदार कमाई की हालांकि आए दिन जन्म ले रहे एक नए विवाद की वजह से आदिपुरुष की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है मंगलवार को आदिपुरुष की कमाई के जो आंकड़े सामने आए हैं वो निराश करने वाले हैं आदिपुरुष ने रिलीज के पांचवें दिन महज 10.80 करोड़ की कमाई की है आदिपुरुष की कुल कमाई अभी तक 247.90 करोड़ रुपए हो पाई है इतना ही नहीं मंडे डेस्ट में भी आदिपुरुष 16 करोड़ की कमाई करके बुरी तरह फेल हुई उससे पहले रविवार को आदिपुरुष ने 69 करोड़ का कलेक्शन किया था आदिपुरुष को 600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था कलेक्शन के आंकड़ों को देख ऐसा लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाना भी आदिपुरुष के लिए मुश्किल है