प्रभास साउथ के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार है
प्रभास का नाम टॉलीवुड के सबसे मंहगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं
एक्टिंग के साथ-साथ वो पढ़ाई लिखाई के मामले में भी किसी से कम नहीं है
प्रभास ने अपनी स्कूलिंग पढ़ाई भीमावरन के डीएनआर हाई स्कूल से की है
आगे की पढ़ाई के लिए वो चैन्नई चले गए
चैन्नई के डॉन बास्को मैट एचआर सीनियर सेकण्डरी स्कूल से उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की
प्रभास स्कूल में काफी बेहतरीन स्टूडेंट माने जाते थे
प्रभास की मैथ और साइंस के काफी अच्छी थी
इसी के वजह से उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया
प्रभास ने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से बीटेक किया है