प्रभास की सालार जिस जगह की कहानी बताती है उसका नाम खानसार है क्या सच में इतनी डरावनी जगह का वजूद इस दुनिया में है? खानसार में धारावी जैसी जगह भी है और गुड़गांव जैसा इलाका भी सभी सुख-सुविधाओं के साथ-साथ इस जगह में खुद की आर्मी है और एडवांस्ड हथियार भी कोई भी पुलिसकर्मी इनकी लगी मुहर वाली चीज को हाथ नहीं लगाता है इस जगह का अपना संविधान है, जिसका नाम 'निबंधम' है यहां के नियम अपने हैं जिसे चलाने के लिए प्रधान और सरदार हैं यहां सब कुछ सिस्मैटिक है लेकिन सभी एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं रियल में इस नाम की किसी भी जगह का वजूद नहीं है ये जगह काल्पनिक है, जो सिर्फ ''सालार'' के लिए क्रिएट की गई है.